If you’re a true bhakt of Mahakal, and looking for Mahakal Shayari and Mahakal Status, then you’ve come to the right place! Our platform offers a carefully curated collection of inspiring and motivational content that is sure to leave you feeling uplifted and inspired. We understand that words have the power to transform lives, and that’s why we’ve handpicked the best Mahakal Shayari and Status from renowned poets and writers.
So why wait? Explore our collection today and discover the magic of Mahakal Shayari and Mahakal Status for yourself. With our platform, you can be assured of finding the best content that resonates with you and helps you navigate through life’s challenges with grace and strength.
// जय श्री महाकाल //
// ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् //
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है, हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है।
गरीब को किया दान और मुँह से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
जो समय की चाल है, अपने भगतो की ढाल है, पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं।
तुझे लगता है तू अकेला है, डर मत तू महाकाल का चेला है।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर, सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे।
Best Mahakal Shayari, and Mahakal Status
धड़कन कशी हो जाती है,
जब सासें प्यासी हो जाती हैं,
निगाहों में उज्जैन झलकता है,
जब आत्मा सन्यासी हो जाती है।
काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
“जय श्री महाकाल”
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
चारो तरफ छाया है
मौत का मंजर
आप ही बसे है
महाकाल सब के अंदर
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होये,
तीनो लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोए।
आंधी तूफ़ान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देख कर भी हॅसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
अकेले ही वो पूरी दुनिया में,
चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल
महाकाल कहलाते हैं!
मेरी आवाज से ही
मेरी तकलीफो को जाना है
महाकाल ने मुझसे बेहतर मुझे माना है।
चिता भष्म से तेरा नित-नित हो श्रृंगार,
काल भि तेरे आगे, झुका खड़ा लाचार।
जिसके सर पर रहे
महाकाल की छाया
बाकी सब है
इस जगत में मोह माया।
टूट जाए साख से
हम ऐसे पत्ते नही
महाकाल के भक्त है
दिल के कच्चे नही।
रूद्र रूप धरे त्रिशूल चलाएं
डमरु की धुन पर नाच नचाए
महाकाल भक्तों की रक्षा
और पापियों को सबक सिखाएं।
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा।
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा।
तेरा भष्म का श्रृंगार है, मेरा पहला और आख़री प्यार है,
सबके लिए तो देव है तू, लेकिन मेरे लिए संसार है।
जय श्री महाकाल
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित्त कि चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावें, जिनके हाथ है सबकी डोरी।
मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल।
समझाने वाले जमाने में हजार है
पर समझने वाले सिर्फ महाकाल है।
महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है।
किस्मत के द्वार खुल जाते है उनके
महाकाल साथ खड़े होते है जिनके।
करोड़ो पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी।
जो भक्त महाकाल की भक्ति में लीन रहते है
वही इस फरेबी संसार में खुश रहते है।
Best Mahakal Status In Hindi
Get inspired by the divine power of Mahakal with our handpicked collection of the Best short Mahakal Shayari, and Mahakal status in Hindi.
हम तो महाकाल के नाम के, छोटे से परवाने हैं,
लोग कुछ भी कहें, हम तो महाकाल के दीवाने हैं।
डर नहीं है मुझे किसी काल का,
मेरे सर पर हाथ है मेरे महाकाल का।
हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं, जय श्री महाकाल।
खौफ फैला देना, मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का।
माया को चाहने बाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने बाला निखार जाता है।
नहीं झुकूंगा अधर्म के आगे, शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म कि रूह को, उन्ही महाकाल का दास हूँ।
दिल खामोश है, राह बेहाल है,
फिर भी जी रहा हूँ शान से,
क्यूंकी इस दिल में भक्ति है, महाकाल हैं।
कौन कहता है दुनिया में fogg चल रहा है,
ध्यान से देखो,
यहाँ महाकाल के भक्तों का ख़ौफ़ चल रहा है।
नहीं पता कौन हूँ मैं, और कहाँ मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल हैं,
और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है।
उन पैरों को सदा सलामत रखना, हे महाकाल,
जिन से चलकर तेरे दर तक आता हूँ।
किस्मत बदल जाती है कंगाल की,
जब सर पर कृपा होती है महाकाल की।
चल रहे हो धूप में, तो महाकाल हि तेरी छाया है,
एक उन्ही की शरण सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है।
किसी ने मुझसे कहा कि इतने भी खूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
किसी ने मुझसे पुछा कहाँ रहते हो आजकल,
मैंने कहा महाकाल की भक्ति में, और कहाँ।
क्यों तुझे लगता है कि तू हरदम अकेला है,
अरे डर मत तू महाकाल जी का चेला है।
मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे,
मैं जीत गया, क्यूंकी साथ में महाकाल खड़े थे।
लोगों से उम्मीद रखना अब मैंने छोड़ दिया है,
अब नसीब अपना महाकाल के हाथों में सौंप दिया है।
आराधना करूँ मैं तेरी दिन और रात, क्यूंकी,
तू ही देता है कदम-कदम पर मेरा साथ।
To sum up, Mahakal Shayari and Mahakal Status hold a special significance in connecting us with our spiritual selves and offering us guidance, motivation, and inspiration to overcome life’s challenges. Our platform is proud to offer these carefully curated collections of Mahakal Shayari and Mahakal Status that are diverse, unique, and designed to uplift and inspire.
We really hope that you have liked our collection of some Best Mahakal Shayari, and Mahakal Status. If so, please share it with your friends and family. ॐ नमः शिवाय